*डेंगू में लापरवाही हो सकती है जानलेवा-डा देवेंद्र यादव*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
टांडा अंबेडकर नगर डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तथा आम जनमानस को जागरूक करने के लिए आज महरीपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा डॉक्टर देवेंद्र यादव के दिशा निर्देश में एक कैंप लगाया गया तथा लोगों को डेंगू के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।तथा दवा का वितरण भी किया गया।कैंप के माध्यम से डॉक्टर देवेंद्र यादव ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि डेंगू का मच्छर केवल साफ पानी में ही पनपता है।इसका वाहक मादा एडीज मच्छर होता है जो केवल दिन में ही काटता है।डेंगू के मच्छर के काटने के पांच से लेकर 6 दिन बाद ही लक्षण दिखाई पड़ते हैं।लक्षण में तेज बुखार तेज सिर दर्द कमजोरी महसूस होना नाक से खून निकलना जोड़ों में दर्द होना,पीठ में दर्द होना उन्होंने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को इस तरह के लक्षण दिखाई दे वह तुरंत अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर को दिखाएं क्योंकि डेंगू का मच्छर जानलेवा होता है।जरा सी लापरवाही के कारण जान भी जा सकती है इसलिए ठीक हो के लक्षण दिखाई पड़ने पर किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें।तथा आसपास घर के पानी ना इकट्ठा होने दें घर के गमलों में पानी कूलर में पानी ना रहने दे।यदि कहीं भी जलभराव दिखाई पड़ता है तो वहां पर मोबिल या केरोसिन डाल दें।इस दौरान डा शाहिद,रमा सिंह,राजकुमार,अभिषेक कुमार तथा गांव के प्रधान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.