*फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर धोखाधड़ी करने वाला एक गिरफ्तार*

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी साइबर, एसओजी टीम निरीक्षक एमपी त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना कोतवाली कर्वी एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त राजाराम सिंह पुत्र अनरथ सिंह निवासी गिदवहा थाना मड़ावरा जनपद ललितपुर को धोखाधड़ी के 1 लाख 5 हजार रुपये, 1 एण्ड्राइड मोबाइल, 2 फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस तथा बैंक की पास बुक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।

उल्लेखनीय है कि राजकिशोर कुशवाहा पुत्र साधू प्रसाद निवासी कस्बा व थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 1 लाख 11 हजार रुपये निकाल लिये थे। इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया। साइबर सेल एवं थाना कोतवाली कर्वी की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये विवेचनात्मक कार्यवाही से साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त राजाराम सिंह का नाम प्रकाश में आया। साइबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा बीते शनिवार को अभियुक्त राजाराम सिंह को धोखाधड़ी के 1 लाख 5 हजार रुपये, 1 एण्ड्राइड मोबाइल, 2 फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस तथा 1 बैंक की पास बुक के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान प्रथम टीम आरक्षी लवकुश यादव, हिमांक द्विवेदी, सर्वेश यादव व द्वितीय टीम कोतवाली कर्वी उप निरीक्षक रामधार सिंह, मुख्य आरक्षी फरीद उद्दीन, आरक्षी शिवम राजपूत, महिला आरक्षी रीना चैधरी आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट