उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में रविवार को वृद्धाश्रम में विधिक सहायता एवं सहायक उपकरण वितरण मेगा शिविर लगाया गया। जिसमें बुजुर्गांे एवं दिव्यांगजनों को विधिक जानकारी देने के साथ सहायक उपकरण भी वितरित किए गए।
वृद्धाश्रम में रविवार को आयोजित मेगा शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित मेगा शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, हियरिंग एड, बैसाखी आदि सहायक उपकरण बांटे गये। जिसमें इन्द्रजीत, गोरेलाल, दयाराम को बैसाखी और रामपाल को कान की मशीन प्रदान की गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जागरूकता टीम ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सुदूर अंचलों तक विधिक सहायता एवं साक्षरता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। शिविर के माध्यम से न सिर्फ लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी दी जा रही है बल्कि गरीब एवं वंचितों को अन्याय और उनके साथ हो रहे अपराधों के विरुद्ध विधिक सहायता एवं सलाह भी उपलब्ध कराई जा रही है। कहा कि न्याय चला गांव की ओर की अवधारणा को सफल करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोगों का सिर्फ साक्षर होना ही जरूरी नहीं है बल्कि सामाजिक न्याय एवं जनसुविधा को प्राप्त करने के लिए जागरूक होना भी जरूरी है।
इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल, प्रिया, श्रीप्रकाश मिश्रा, श्याम लता पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, गिरजा शरण तिवारी आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.