इंफिनिटी कॉलेज आफ पैरामेडिकल साइंस रामपुर में मनाया गया बाल दिवस

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

जौनपुर (रामपुर-) पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर इंफिनिटी कॉलेज आफ पैरामेडिकल साइंस एवं रिसर्च सेंटर में बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश यादव एवं अनिल सिंह का कॉलेज के डायरेक्टर मनीष सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया मुख्य अतिथि ने कॉलेज के विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण कर हौसला बढ़ाया उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में कठिन से कठिन मेहनत और लगन से सफलता को प्राप्त कर सकते हैं प्रत्येक विद्यार्थी को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दिया

कॉलेज के डायरेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री होते हुए बच्चों के प्रति हमेशा सरल स्वभाव एवं स्नेह प्रेम करते थे उनका मानना था कि देश के बच्चे देश के भविष्य हैं उनके प्रति हमेशा स्नेह की भावना रखनी चाहिए कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक राय ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की

एवं कॉलेज के प्राचार्य अंकेश यादव ने भी बच्चों को नेहरू जी के जीवन एवं बच्चों के प्रति स्नेह के बारे में बताया इस मौके पर कॉलेज की अध्यापिका संगीता यादव ,रेनू दुबे एवं समस्त कॉलेज स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।