*अपर पुलिस महानिदेशक ने 25वीं अन्तर्जनपदीय असाल्ट एवं रायफल, रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता का किया उद्घाटन*

*अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस कार्यालय में की जनसुनवाई*

 

*पुलिस कार्यालय में शाखाओं का किया निरीक्षण*

 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस लाइन चित्रकूट में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज प्रेमप्रकाश के जनपद आगमन पर सेरेमोनियल गार्द द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने अपर पुलिस महानिदेशक को रोजेट अलंकृत कर स्वागत किया। अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की उपस्थिति में 25वीं अन्तर्जनपदीय प्रयागराज जोन प्रयागराज पुलिस अलार्म एफीशियन्सी रेस एवं रायफल, रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता वर्ष 2022 का रिबन काटकर शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के जनपदों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। उन्होंने जनपदों से आयी टीमों के कैप्टन से परिचय लिया। पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस महानिदेशक को मोमेन्टो प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन केशव शिवहरे ने किया।

इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज प्रेमप्रकाश ने पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना। उन्होंने शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज ने पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय में शिकायत प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया सेल, वाचक कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दस्तावेजों के अद्यावधिक करने एवं रखरखाव एवं साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राजापुर भास्कर वर्मा, क्षेत्राधिकारी लाइन, यातायात एसपी सोनकर, क्षेत्राधिकारी मऊ शीतला प्रसाद पाण्डेय, प्रधान लिपिक आलोक कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, स्टेनो कमलेश राव एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक ने अपर पुलिस अधीक्षक के साथ थाना रैपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, बंदी गृह, महिला, साइबर, हेल्प डेस्क तथा थाना परिसर का निरीक्षण कर दस्तावेजों को अद्यवधिक रखने तथा थाना परिसर की साफ-सफाई के लिए थाना रैपुरा राकेश मौर्या को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: