उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर – सिंगरामऊ थाना अंतर्गत फिरोजपुर ग्राम के जमउपट्टी निवासी हरिनारायण शुक्ला की भूमि पर मनबढ़ दबंगों द्वारा किया जा रहा हैं कब्जा, बताया जा रहा हैं कि उक्त ग्राम निवासी मनबढ़ व दबंग नीलेश, आलोक पुत्र सभाकांत शुक्ला द्वारा हरिनारायण शुक्ला की भूमि पर बाहरी लोगों को बुलाकर मारपीट के साथ जबरन कब्जा करने का वीडियो हुआ सोसल मीडिया पर वायरल। वीडियो में देखा जा रहा है कि मनबढ़ लोगों द्वारा पीड़ित की बाउंड्री में जबरदस्ती टीन सेट लगाया जा रहा है साथ ही उनका टीन सेट जबरदस्ती लाठी डंडे से तोड़ दिया गया इनके द्वारा लगातार ऐसी हरकतें की जाती है प्रार्थी हरिनारायण ने बताया कि जब मेरे घर पर कोई नहीं रहता है तो इनके द्वारा जबरदस्ती मेरे जमीन पर कब्जा करना व भद्दी भद्दी गालियां औरतों को देते हैं ।जिसकी सूचना पुलिस को कई बार अवगत कराया गया। लेकिन थाना सिंगरामऊ पुलिस की लापरवाही हमेशा देखने को मिलती साथ उन्होंने बताया की राजस्व की मिलीभगत से अवैध काम को अंजाम देने का पुरा प्रयास किया जा रहा है वही उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त व अपराधियों पर लगाम लगाने की बात कर रही है और हमारे जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अपराधियों की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं फिर भी ऐसे अपराधी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है यह एक अपने आप में बड़ा सवाल है ? क्या पीड़ित को न्याय दिलाने में थाना सिंगरामऊ पुलिस व क्षेत्राधिकारी बदलापुर कामयाब होंगे या दबंगों का जुर्म पीड़ित सहेगा। जब इस संबंध में सिंगरामऊ थानाध्यक्ष कमलेश कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हरिनारायण शुक्ल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.