भुलोन के सरकारी स्कूल में मनाया भामाशाह सम्मान समारोह

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छबड़ा उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुलोंन के सरकारी स्कूल में भामाशाह सम्मान समोराह रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि भुलोंन सरपंच अंजलि शर्मा व नगर अध्यक्ष छबड़ा राजकुमार शर्मा नरेश शर्मा जी रहे जिसमे सभी भामाशाह भड़ी संख्या में भाग लिया जिसमे एसएमसी सदस्य कमेटी का भी पुनर्गठन करने का प्राचार्य हजारीलाल मीना ने फैसला लिया गया भामाशाह में एसएमसी सदस्य श्री किशन पांचाल नरेश जी शर्मा रंगलाल मीणा उप सरपंच नंदकिशोर मीणा सरपंच प्रतिनिधि राहुल शर्मा राजकुमार शर्मा दशरत शर्मा पटेल सत्य नारायण शर्मा आदि संख्या में भमशाह मौजूद रहे

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छबड़ा छीपाबड़ौद*