श्री नेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) सरेनी(रायबरेली) रविवार को बेनीमाधवगंज स्थित श्री नेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे धुन्नर प्रसाद यादव ने फीता काटकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया!दौड़ प्रतियोगिता दो चरणों में हुई!प्रथम चरण 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में 20-20 धावकों को 6 ग्रुपों में बांटा गया और उसमें से प्रत्येक ग्रुप से प्रथम 4-4 धावकों की छंटनी की गई,जिन्हें अगले चरण के लिए चुना गया!तत्पश्चात दूसरा चरण प्रतियोगिता में 1000 मीटर की दौड़ रही जिसमें कुल 25 धावकों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए दमखम दिखाया!इस दौरान शिवांक यादव पुत्र रामबहादुर निवासी दुर्गाखेड़ा जनपद उन्नाव ने प्रथम,पंकज वर्मा पुत्र रामसेवक निवासी गोविंदपुर ने द्वितीय व अभिषेक पांड़ेय पुत्र रमाकांत पांड़ेय निवासी पांड़ेय का पुरवा ने तृतीय स्थान हासिल किया ।

 

रिपोर्टर अनुज अग्निहोत्री सरेनी रायबरेली

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: