सेंट थॉमस स्कूल में यातायात जागरूकता एवं साइबर अपराध जागरूकता संगोष्ठी का किया आयोजन

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा’ के निर्देश पर यातायात जागरूकता अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी’ के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय’ की अध्यक्षता में सेंट थॉमस सीनियर सेकेण्डरी स्कलू में यातायात जागरूकता, साइबर अपराध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया गया कि दो व चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट अवश्य लगायें। छात्रों को बताया कि जब तक 18 वर्ष की उम्र न हो एवं ड्राइविंग लाइसेंस न बना हो तब तक वाहन न चलाए। अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही वाहन चलाये। उन्होंने शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानो पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। क्षेत्राधिकारी नगर ने वर्तमान समय में हो रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी तथा बचाव के तरीके बताये तथा सोशल साइट्स पर सावधानी रखने के लिए बताया। निरीक्षक अपराध प्रभूनाथ यादव ने बताया कि दो व चार पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल फोन, हेडफोन का प्रयोग कतई न करें। धीमी गति से वाहन चलाये कभी भी जल्दबाजी में वाहन तेज गति से न चलाये । अपने परिवारीजनों को घर से जाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करें तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए बताये।

टीएसआई योगेश कुमार यादव ने यातायात नियमों के बार में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा यातायाता संकेतों के बारे में बताया। कहा कि कभी भी कोई सड़क दुर्घटना हो तो उसमें घायलों की मदद अवश्य करें डरें नही, परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वालों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाता है इसलिए बिल्कुल भयभीत न हो। स्कूली वाहन चालकों को बताया कि स्कूली वाहनों में क्षमता के अनुसार ही बच्चों को बिठाये, सभी वाहनों में फर्स्ट एड किट, अग्निशमन उपकरण एवं खिड़कियों में सुरक्षा जाली अवश्य लगी हो तथा रोड पर चलाते समय एवं वाहन मोड़ते समय धीमी गति रखे तथा यातायात नियमों का पालन अवश्य करे।

संगोष्ठी में निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली कर्वी प्रभूनाथ यादव, टीएसआई योगेश कुमार यादव, प्रधानाचार्य सेंट थॉमस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, शिक्षकगण, छात्र-छात्रायें, स्कूली वाहन चालक, परिचालक उपस्थित रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट

error: Content is protected !!