उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कृषि निदेशक उत्तर प्रदेष लखनऊ के पत्र 1 जून 2022 के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए कृषि प्रसार, कृषि निवेश तथा तकनीकी प्रबन्धन योजना के अन्तर्गत संचालित कृषि सूचना तंत्र के सुदृणीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत रबी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन, अधिक फसलोत्पादन तथा कृषकों को नवीनतम तकनीकी प्रदान किये जाने के उद्देश्य से विकासखण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत किसान गोष्ठियों का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिसमें पशुपालन, बागवानी तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मिलित है, को विकसित करने के उद्देश्य व उनके सतत् कल्याण के लिए विकासखण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्डों में क्रमशः 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2022 के मध्य किया जायेगा। जिसके अंतर्गत विकास खण्ड चित्रकूटधाम कर्वी स्थित श्याम कृपा गौ सदन, बेड़ी पुलिया कर्वी में 28 नवम्बर 2022 को, विकास खण्ड मानिकपुर परिसर में 29 नवम्बर 2022, विकास खण्ड पहाड़ी परिसर में 30 नवम्बर 2022, विकास खण्ड रामनगर परिसर में 1 दिसम्बर 2022, विकास खण्ड मऊ परिसर में 2 दिसम्बर 2022 को कृषि निवेश मेला एवं किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस विकास खण्ड में आयोजित कार्यक्रम के कार्यक्रम प्रभारी सम्बन्धित विकास खण्डों के प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार होंगे। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम को आयोजित किये जाने के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किये गये हैं। जिसमें विकास खण्ड कर्वी व मानिकपुर के नोडल अधिकारी आर.पी.शुक्ल जिला कृषि अधिकारी, विकास खण्ड पहाड़ी के नोडल अधिकारी हरिराज सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी, विकास खण्ड रामनगर के नोडल अधिकारी तुलसीराम भूमि संरक्षण अधिकारी व विकास खण्ड मऊ के नोडल अधिकारी विमलेश कुमार उ.सं.कृ.प्र.अ. मऊ को नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला में विकास खण्ड के अन्तर्गत समस्त ग्रामों के किसानों, कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, सहकारिता, सिंचाई, विद्युत, एग्रो आदि विभागों के अधिकारी, बैंकर्स. एनजीओ एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगें। जिनके द्वारा कृषक बन्धुओं को नवीनतम् कृषि की जानकारी प्रदान की जायेगी। जिससे कृषक अपनी उत्पादकता में वृद्धि कर अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगें। कृषि निवेश मेले के आयोजन में रबी कृषि उत्पादकता, कृषि की नवीनतम तकनीकी की जानकारी देने के साथ ही विकासखण्ड के चयनित लाभार्थी कृषकों को फसल प्रदर्शन, बीज मिनीकिट, कृषि उपकरण, किसान क्रेडिट कार्ड एवं अनुदान पर कृषि निवेश उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित स्टाल भी लगाये जायें। जिसमें कृषकों का समाधान अवश्य कराया जायें। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी समस्त विकास खण्डों में अपने विभाग से संबंधित स्टाल, प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिये है। जिससे शासन की जनहितकारी, कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आम जन मानस को हो सके।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.