उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी अवधेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह चैकी प्रभारी सीतापुर तथा उनकी टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर मोटरसाइकिल चोर रिंकू पुत्र राजकुमार निवासी बहादुरपुर मजरा अमानपुर कर्वी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल व 1 किलो 400 ग्राम सूखा गांजा बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि बीती 24 नवम्बर को रघुवंश भूषण पांडेय पुत्र रामनरेश निवासी कुबेरगंज थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा कोतवाली कर्वी में सूचना दी गई कि अज्ञात चोर द्वारा उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है। इस पर थाना कोतवाली कर्वी में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह चैकी प्रभारी सीतापुर के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना के खुलासे के लिए लगातार प्रयासरत थी। जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान मंदाकिनी पुल के पास शातिर अपराधी रिंकू पुत्र राजकुमार निषाद निवासी ग्राम बहादुरपुर मजरा अमानपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को चोरी की गई मोटरसाइकिल व 1 किलो 400 ग्राम सूखा नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी के संबंध में मुकदमा में धारा की बढ़ोतरी की गई एवं अवैध गांजा बरामदगी के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान आरक्षी अभिषेक यादव, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.