उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: कान्य कुब्ज वैश्य समाज के दो दिवसीय कन्यादान समारोह में 11 जोड़ों का विवाह रीतिरिवाज के साथ संपन्न हुआ। पदाधिकारियों ने नवयुगल को उपहार प्रदान किया। समारोह में राज्य मंत्री ने शिरकत कर जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि ऐसे सम्मेलनो से समाज का विकास होने के साथ ही फिजूलखर्ची नहीं होती।
कान्य कुब्ज वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णदास गुप्ता की मौजूदगी में 26 व 27 नवम्बर को दो दिवसीय कन्यादान समारोह राष्ट्रीय रामायण मेला सीतापुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने शिरकत कर नवदम्पति को आर्शीवाद दिया। उन्होंने कहा कि सम्मेलनो में शादी करने से अनावश्यक होने वाले खर्च की बचत होती है। हर वर्ग के लोगों को ऐसे आयोजनों को करना चाहिए। समाज में एकजुटता का भाव हो। उन्होंने नवयुगल के सुखमय जीवन की कामना की। समाजसेवी रामबाबू गुप्ता ने बताया कि 11 जोड़ों का विवाह रीतिरिवाज के साथ कराया गया है। उप्र समेत अन्य प्रांत के लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। नवयुगल को उपहार स्वरूप सिलाई मशीन, मिक्सी, डिनर सेट, पलंग, बिछिया, सोने की कील प्रदान किया गया है। इस मौके पर महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज उर्फ फुकड़ू, संरक्षक जय नारायण भारती आदि समाज के लोग मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.