*विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2022-23 सकुशल संपन्न*

*विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2022-23 सकुशल संपन्न*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

विज्ञान भारती,विज्ञान प्रसार एवं एनसीईआरटी शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समर्थित भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2022-23 ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई। जिला समन्वयक नीरज यादव ने बताया कि जनपद अंबेडकरनगर के सभी बोर्डो के विद्यार्थियों ने कक्षा 6 से 11 तक ऑनलाइन माध्यम व डिजिटल डिवाइस मोबाइल/लैपटॉप से दी।उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय अफजलपुर,डीएवी अकादमी टांडा,सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज अकबरपुर,तक्षशिला एकेडमी लोरपुर ताजन,डा.ए.के.पब्लिक स्कूल अकबरपुर,मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज, टांडा आरडीआरके इंटर कॉलेज सीसानी,अकबरपुर आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में स्कूल लेवल से सफल विद्यार्थी राजस्थान परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे राज्य स्तर से परीक्षा में चयनित छात्र राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सम्मिलित हो जाएंगे। इस प्रकार यह परीक्षा तीन स्टेज में आयोजित की जाती है प्रत्येक बच्चे को प्रतिभाग तापमा पत्र दिया जाता है इसके अतिरिक्त स्कूल लेवल सेजेस कक्षा में 10 या अधिक बच्चे होंगे वह जिला लेवल पर प्रत्येक अच्छा से प्रथम तीन स्थान पाने वाले बच्चों को मेरिट के आधार पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
इस प्रकार जोनल, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार स्वरूप निश्चित धनराशि मिलती है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक कक्षा से प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को भास्कराचार्य छात्रवृत्ति में प्राप्त होती है। सभी राष्ट्रीय विजेताओं को (हिमालयन व जोनल) प्रतिष्ठित ISRO/BHABHA/IIT जैसे संस्थाओं में 1से 3 सप्ताह तक प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर दिया जाता है।इस परीक्षा में लिंक के माध्यम से प्रतिभागिता का समय 10:00-600:pm तक निर्धारित था। इस क्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय अफजलपुर के प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह तथा वीवएम परीक्षा समन्वयक डॉ सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में नवोदय के लगभग 40 से अधिक बच्चों ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया डीएवी एकेडमी टांडा के बच्चों ने परीक्षा समन्वयक सलमान अनीश के नेतृत्व में एवं परीक्षा में सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकरनगर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर देवेंद्र प्रताप मिश्र बच्चों को परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएं तथा नवोदय विद्यालय के आर डी सिंह अफाक अहमद बच्चों को परीक्षा में कुशलता पूर्वक मार्गदर्शन किया।

रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर