डीएम व एसपी ने की यातायात नियमों की पालन करने की अपील

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की उपस्थिति में बुधवार को यातायात माह नवंबर का समापन समारोह सेंट थॉमस बेड़ी पुलिया में सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा के साथ संपन्न हुआ। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने यातायात नियमों के पालन को बताते हुए कहा कि किस तरह से यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा एक्सीडेंट यातायात से होता है। कहा कि आप लोग अपने पेरेंट्स व दोस्तों को भी इसे बताएं कि किस तरह से यातायात के नियमों का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए दूसरे प्रदेशों के बारे में बताया कि वहां पर सीट बेल्ट, हेलमेट लगाए बिना नहीं जाते। इसी प्रकार आप लोग भी अपने पेरेंट्स दोस्तों और जानने वाले को बताएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जो यहां बताया गया है उसका शतप्रतिशत आप लोग पालन करें और बताएं। आप लोग आगे बढ़े और पढ़ें और अच्छा करें और अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि यातायात के नियमों का पालन करें। उन्होंने बताया कि जितनी मृत्यु कोरोना काल में नहीं हुई, उससे ज्यादा यातायात से होती है क्योंकि यातायात के नियमों का पालन नहीं करते। इसका पालन करना हमारा कर्तव्य है आप एक बार बच सकते हैं, लेकिन बार-बार नहीं बच सकते। अनुशासन बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही साथ अपना आप लोग हेल्थ का भी ध्यान रखें। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि हम लोग प्रत्येक वर्ष मनाते हैं। बिना नियम के कुछ नहीं होता है जैसे आप लोग स्कूलों में क्लास वाइज विभाजन किया गया है, उसी तरह से हमें भी इसका पालन करना है। हमारे देश में अनुशासन तरीके से गाड़ी न चलाने से ज्यादा मृत्यु होती है। हम नियमों से चले तो सुरक्षित रहेंगे। सेंट थॉमस के मैनेजर फादर अरुण राज ने बताया कि ट्रैफिक नियमों और रेगुलेशन का पालन करें। यातायात के नियमों के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया कि वाहन चलाने की अनुमत 18 वर्ष से ऊपर की होती है। आप लोग यातायात के नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्वी हर्ष पांडेय, ट्रेफिक इंस्पेक्टर योगेश यादव व संबंधित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट