रेडक्रॉस सोसाइटी ने क्षय रोगियों को बाटी न्यूट्रीशियन किट

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: राज्यपाल प्रदेश अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश की प्रेरणा एवं जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द अध्यक्ष इंडियन रेड क्रास सोसायटी चित्रकूट के निर्देशन में रेडक्रॉस द्वारा गोद लिए 100 क्षय रोगियों में से द्वितीय चरण में बुधवार को 50 क्षय रोगियों को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द द्वारा क्षय रोगियों को निक्षय पोषण किट का वितरण किया गया। सभी क्षय रोगियों को पोषण किट देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी द्वारा पूर्व में भी कई महत्वपूर्ण सराहनीय कार्य किये गए है। यह कार्यक्रम निश्चित रूप से इन सभी रोगियों के लिए अत्यन्त लाभ प्रद होगा। उन्होंने क्षय रोगियों से कहा कि किट में दिया जा रहा पोषण आहार भुना चना, मूंगफली दाना, गुड़, मूंग की दाल, सोयबड़ी एवं मल्टी विटामिन सीरप के नियमित प्रयोग से आप लोगों को दवा और भी बेहतर कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि रेडक्रास के सचिव केशव शिवहरे से सम्पर्क कर रेडक्रास सोसाइटी की सदस्यता लेकर ऐसे पुनीत कार्यो में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। जिससे जल्द से जल्द जनपद को टीबी मुक्त किया जा सके। उन्होंने गोद लेने वाले सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कुमारी शालू सरधुवा, कृष्णा देवी लोहदा, बेसनिया देवी सेमरदहा, शिवदयाल रमपुरिया, को पोषण किट देकर कार्यक्रम की शुरुवात की। इसके पूर्व सोसाइटी सचिव केशव शिवहरे ने कहा कि गोद लिए गए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित सभी 100 क्षय रोगियों को निरोग होने तक लगातार पोषण किट वितरित की जाएगी । उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के प्रयासों से शीघ्र रेडक्रॉस भवन की स्थापना चित्रकूट में की जाएगी। उन्होंने क्षय रोगियों को गोद लेने वाले रेडक्रॉस सदस्यों डॉ सुधीर अग्रवाल, अजय अग्रवाल, देवेश जैन, डॉ सी एन सिंह, डॉ शशांक अग्रवाल, डॉ सीताराम, विवेक अग्रवाल, उमंग अग्रवाल से अपेक्षा की है कि समय पर रोगियों का हालचाल लेकर उन्हें मॉरल सपोर्ट देते रहें ताकि क्षय रोगी अपने को समाज से अलग न समझें। मुख्यविकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों की प्रंशसा करते हुए कहा कि क्षय रोग कोई असाध्य रोग नही है। पोषण किट में दी गयी सामग्री का नियमित इस्तेमाल करने से आपकी इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होगी। सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी ने रोगियों का हालचाल लेते हुए कहा कि क्षय रोग विभाग द्वारा दी जा रही दवाओं का नियमित प्रयोग करें ताकि आप सभी लोग इस रोग से मुक्त हो सकें। कार्यक्रम में एडीएम वंदिता श्रीवास्तव न्यायिक, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराजराम, डीएसओ वी के महान, राजेश सिंह रजिस्ट्रार निबन्धन, सीएमएस डॉ सुधीर कुमार शर्मा, एसीएमओ डॉ इम्तियाज अहमद, जिला क्षय अधिकारी डॉ आर के आजाद, समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं ज्ञान चन्द्र शुक्ला, विवेक मिश्र, सुनील गुप्ता एवं टीबी चैंपियन आदि मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट