राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। कामदगिरी नगर खोही को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयास में जुटे समाजसेवी रहमत अली द्वारा कूड़ा डंपिंग पॉइंट से कूड़ा हटाकर उचित स्थान पर निस्तारण कराया गया। स्वच्छता अभियान महोत्सव के उपलक्ष में खोही, कामदगिरि, नगर पालिका परिषद चित्रकूट, जलेबी वाली गली, लक्ष्मण पहाड़ी रोपवे, लक्ष्मण पहाड़ी तिराहा, हरिजन बस्ती एवं अन्य बस्तियों में कूड़े का एकत्रित कर संवेदनशील स्थान की सफाई कर पूर्णतः स्वच्छ स्थान में परिवर्तित किया जाएगा। नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा कामदगिरी परिक्रमा मार्ग, चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर नगरपालिका द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिससे नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ-साथ समाजसेवी रहमत अली ने स्थानीय लोग अपील की है कि इस सफाई अभियान में जुड़ने का मौका मिला है और इस सफाई अभियान से जुडकर कामदगिरि को स्वच्छ बनाए। समाजसेवी रहमत अली ने कहा कि निरंतर स्वच्छता अभियान कराते रहेंगे तथा स्थानीय लोग सफाई अभियान मे जुडकर संवेदनशील स्थानों को साफ करें।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.