*नाबालिग बालिका से छेड़खानी के आरोपी को किया गिरफ्तार*

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर वाँछित, वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी अवधेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में चैकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह तथा आरक्षी शिवम मिश्रा द्वारा नाबालिग बालिका से छेड़खानी करने वाले आरोपी अभियुक्त अरूण कुमार पटेल पुत्र भगवानदीन पटेल उर्फ बंगा निवासी मैनहाई थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अरूण कुमार पटेल के विरूद्ध चैकी सीतापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम निवासी व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी करने के सम्बन्ध में कोतवाली कर्वी मे पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कराया गया था। चैकी प्रभारी सीतापुर द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी अरूण कुमार पटेल को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट