उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) राजापुर, चित्रकूट: नगर पंचायत राजापुर में नगरीय समाधान दिवस में एकसाथ तीन वार्डों की समस्याएँ उपजिलाधिकारी ने सुनीं। फरियादियों द्वारा 5 शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपे गए। जिसके निस्तारण के लिए टीमों का गठन किया गया है।
शुक्रवार को नगरीय समाधान दिवस में क्रमशः हनुमानगंज, काशीनगर, गोस्वामीनगर की समस्याएँ उपजिलाधिकारी प्रमोद झाँ, अधिशाषी अधिकारी बीएन कुशवाहा की मौजूदगी में मूलभूत समस्याओं से जुड़ी फरियादियों द्वारा पाँच शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए हैं। जिसके निराकरण के लिए उन प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए एसडीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जन जन को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह नगरीय समाधान दिवस चलाया जा रहा है। सड़क, बिजली, पानी, आवास, रोडलाइट, सफाई तथा पानी निकासी के लिए अधिशाषी अधिकारी बीएन कुशवाहा को निर्देशित किया और सम्बन्धित विभागों, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को निर्देशित किया कि पेयजल समस्या व हर पात्र व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराने में कोई हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गोस्वामी नगर के निवासी छेदीलाल गोस्वामी ने शिकायत किया है कि कुछ लोग राजापुर-रैपुरा रोड से जुड़ा गोस्वामी नगर रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे हैं और सड़क पर गन्दगी फैला रहे हैं। जिससे लोगों को आने जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाने की माँग की है।
इस मौके पर सदर लेखपाल प्रदीप तिवारी, पुरुषोत्तम जाटव, सुनील मिश्रा, अमित सोनी, राहुल चैरसिया, विपिन मोदनवाल, जगदीश पटेल, भोला गुप्ता आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.