उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में एसपी ने पुलिसकर्मियों की ड्रिल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का भ्रमण कियो। इस दौरान उन्होंने परिवहन शाखा में सरकारी वाहनों एवं यूपी 112 के दो व चार पहिया वाहनों का निरीक्षण कर प्रभारी परिवहन शाखा एवं प्रभारी यूपी 112 को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस लाइन भ्रमण के दौरान आवासीय कॉलोनी, डॉग स्कवायड, महिला कल्याण केन्द्र, जिला नियंत्रण कक्ष, कैन्टीन, पुलिस क्लब, भोजनालय, स्टोर कार्यालय, क्वार्टर गार्द, यूपी 112 कार्यालय, जिम एवं बैरिक का निरीक्षण कर साफ-सफाई बनाये रखने सहित आवश्यके दिशा-निर्देश दिये। भोजनालय में पुलिसकर्मियों को साफ-सफाई से तैयार गुणवत्तायुक्त पौष्टिक भोजन देने के लिए मेस मैनेजर को निर्देश दिये। पुलिस लाइन में निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण कर सम्बन्धित को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये ।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन्स राजकमल, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, प्रभारी यूपी 112 दो पहिया उप निरीक्षक ममलेशेवर तिवारी, प्रभारी परिवहन शाखा उप निरीक्षक कमल यादव, मुख्य आरक्षी रामसिंह एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.