डीएम व एसपी ने मानिकपुर के बूथों का किया निरीक्षण

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: आगामी नगर निकाय निर्वाचन को देखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने नगर पंचायत मानिकपुर के मतदान केंद्र आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर, प्राथमिक विद्यालय भाग एक एवं भाग-दो तथा कम्पोजिट विद्यालय मानिकपुर का निरीक्षण कर बूथों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर राम आशीष वर्मा को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों के बूथों पर रैम्प नहीं बनें है, वहां पर तत्काल बनवा दिया जाए तथा विद्यालयों की अच्छी तरह से साफ सफाई कराएं। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, विद्युतीकरण, शौचालय, पेयजल आदि विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर ने बताया कि नगर पंचायत में कुल 4 मतदान केंद्रों में 14 बूथ बनाए जाते हैं। जहां पर निर्वाचन संपन्न होता है, यहां पर कुल मतदाता 14279 हैं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी से कहा कि आगामी नगर निकाय निर्वाचन को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने ताकि मतदान के समय कोई समस्या न हो।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ मानिकपुर शीतला प्रसाद पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट