राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक पाकर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के मेधावी प्रफुल्लित हैं। दसवें दीक्षांत समारोह में मेधावियों को कुलाधिपति और मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने समारोहपूर्वक उपाधि और पदक दिए।
अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के छात्र यश संखेरे निवेदिता पाठक साकेत राय ने खुशी का इजहार किया। परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने के कारण गोल्ड मेडल और उपाधि प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन छात्र-छात्राओं ने कहा कि वे अपने शिक्षकों से मिली शिक्षा कुलपति प्रो. भरत मिश्रा से मिली दीक्षा और कुलाधिपति मंगु भाई पटेल से मिली उपाधि और पदक से बहुत खुश हैं। इन युवाओं ने राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी से प्राप्त दीक्षांत उद्बोधन को भी प्रेरणादायक बताया। कहा कि विश्वविद्यालय को विश्वास दिलाते है कि शिक्षा का सदुपयोग समाज हित में सदैव करेंगे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.