राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: आगामी नगर निकाय चुनाव एवं सर्दी के मौसम में बढ़ने वाले अपराधों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए एवं जिलाबदर अभियुक्तों की चेकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर दीपेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सूबेदार बिंद तथा आरक्षी लवलेष कुमार द्वारा जिला मजिस्ट्रेट के जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने वाले अभियुक्त मुकेश त्रिपाठी पुत्र किशुन निवासी तीरमऊ, बोली उर्फ देवचन्द्र पुत्र रामधनी निषाद निवासी माधवगंज कस्बा व थाना राजापुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना राजापुर में गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.