*ठंड व कोहरे शीतलहर को देखते हुए डीएम ने बदला विद्यालय का समय*
*11:00 से 3:00 तक ही संचालित होंगी सभी विद्यालयों में कक्षाएं*
राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर कड़ाके की ठंड के बाद भी जनपद में स्कूल पुराने समय में ही चल रहे थे।अम्बेडकर नगर में लगातार बढ़ रही ठंडक और कोहरे की घनी चादर,जनमानस के लिए लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद भी मासूमों का विद्यालय पहुंचना मजबूरी बन गई। जान जोखिम में डालकर अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय पहुंचा रहे। घने कोहरे के बीच ठंड से ठिठुरते हुए छात्र-छात्राएं विद्यालय जाने को मजबूर हैं
भीषण ठंड के कारण जहां लोग सुबह रजाई में दुबके हैं तो वहीं छात्र-छात्राएं स्कूल जाते दिखे। विगत तीन दिन से अम्बेडकर नगर में ठंड के साथ-साथ कोहरे का प्रकोप बढ़ा है जिस कारण नौनिहालों को इस भयंकर ठंडी और कोहरे के बीच जान जोखिम में डालकर विद्यालय जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने जनपद में संचालित सभी विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर दिया है।जिलाधिकारी अंबेडकरनगर के आदेशानुसार अब जनपद में संचालित सभी बोर्डो के*विद्यालयों में कक्षाएं सुबह 11 बजे से संचालित होकर 3:00 बजे तक चलेंगी। जिलाधिकारी ने उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है।अग्रिम आदेशों तक विद्यालय का संचालन 11:00 बजे से ही किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.