जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि गो सवर्द्धन में आज दो किसानों को सम्मानित किया गया इसी प्रकार से मेगा कैम्पों में भी सम्मानित किया जाता है। मैं पूरे जनपद के किसानों से आह्वान करता हूॅं कि किसान अगर चार पशु नहीं बांध सकते तो दो पशु बांधें पशु हमारे ही परिवार के सदस्य हैं। किसान अन्नदाता है जो मनुष्यों का भरण पोषण करते हैं। तो किसान गायों का भरण पोषण क्यों नहीं कर सकते । किसान यूनियन जो गो सेवा में आगे आ रहे है मैं उनका सवागत करता हूॅं। अन्ना प्रथा को कैसे समाप्त किया जाय इसकी योजना बनायी जा रही है। 90 प्रतिशत से ज्यादा नियंत्रण किया जा चुका है। जनपद में 29 हजार सात सौ गौवां गौशालाओं में बंद है। आपलोग गांव-गांव में भूसा बैंक बनायें और भूसा दान करायें जिनके पास अभी पराली है वह भी दान करें ताकि गोवांं के भरण-पोषण में काम आये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि 20 फरवरी से 28 फरवरी तक स्वच्छता के साथ-साथ गो संरक्षण का कार्य भी गांववार अभियान चलाकर कराया जाय उसमें गोवांं का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाय। उन्होंने किसानों से कहा कि मनरेगा से काऊ शेड दिया जा रहा है जो किसान चार अन्ना गोवांं को रखेंगे ओर 36 सौ रूपये भी दिया जायेगा आपलोग गोवांं की सुरक्षा,रक्षा के लिए इस योजना को गांव के जो व्यक्ति बेराजगार हैं उन्हें दिलायें। इसके अलावा जनपद में 53 चारागाह की जमीन चिन्हित कर ली गई है जिसमें मौसमी हरा चारा उगाने का कार्य ग्राम पंचायतों द्वारा किया जायेगा। अभी अभियान चलाकर सार्वजनिक भूमि को चिन्हित किया जा रहा है ताकि हरा चारा उगाकर गोवांं के खाने के प्रयोग में लाया जा सके। आपलोग गो संवर्द्धन पर आगे आयें। गो सेवा गोविन्द सेवा है कहा कि आपलोग भैंस तो नहीं छोड़ते लेकिन गाय छोड़ देते हैं यह प्रथा ठीक नहीं है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि अभियान चलाकर ए.आई.को भी गांववार करायें। उप निदेशक कृषि से कहा कि किसानों को जानकारी दें कि जो गोबर एकत्र करतें हैं उसे गढ्ढे में डालें और डी कम्प्रोजर दवा डालकर जैविक खाद बनायें। यह खाद धरती के लिए अमृत है। अन्ना अभिशाप नहीं होगी ऐसे अमृत तुल्य गोवां की रक्षा करें। अन्ना की भलाई सबकी भलाई हैं आपलोग आगे आकर गोवांं की सेवा करें। यह धरती भगवान राम की तपोस्थली है। आगामी दिनों में मा0 प्रधानमंत्री जी स्वंय यहां आ रहे हैं जिसम बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे,डिफेंस कारीडोर आदि विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे जिससे इस जनपद की बेरोजगारी खत्म होगी। बुन्देलखण्ड की धरती वीरों की धरती है। उप निदेशक कृषि टी0पी0ाही ने किसानों को फसलों पर होने वाले नुकसान, सिचांई, दलहन, तिलहन आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अग्रणी जिला प्रबंधक आर0के0सोनी ने किसानों से कहा कि जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है वह सब लोग किसान क्रेडिट का लाभ लें। तीन लाख रूपये तक की सीमा पर कोई प्रपत्र लागू नहीं है आप अपने संबंधित बैंक से सम्पर्क करके लाभ उठायें। इसके अलावा पशु पालक, मत्स्य पालकों को दो लाख रूपये तक का किसान क्रेडिट काड्र बनाया जा रहा है। जिन किसानों के खाते सहीं हैं वह अपनी लिमिट बढ़वा लें तथा जिन किसानों के खाते अपडेट नहीं है वह ब्याज में छूट प्राप्त कर लें। इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन,किसान मानधन योजना आदि का लाभ उठायें। तत्पचात् जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने दो किसानों को अन्ना गोवांं को रखने पर प्रास्ति पत्र व शाल भेंटकर सम्मानित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 के0पी0यादव, जिला उद्यान अधिकारी रमेश कुमार पाठक, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम हाकीम सिंह,द्वितीय के0के0वर्मा,भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जय विजय सिंह,किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामसिंह पटेल सहित संबंधित अधिकारी व किसान बन्धू मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट