उत्तरप्रदेश(दैनिककर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 21 फरवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक प्रांतीयकृत राष्ट्रीय रामायण मेला के तैयारी के संबंध में मेला समिति के सदस्यों सहित संबंधित अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूर्व की भाति सभी तैयारी पूर्ण कर लें ताकि मेला के दौरान कोई समस्या न हों जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है वह अपने स्थल पर तैनात रहकर मेला को सकुल सम्पन्न करायें तथा जिन-जिन विभागों की प्रदर्शनी विभागीय योजनाओं की लगायी जानी है वह आकर्षन व भव्य तरीके से लगायें। उन्होंने मेला समिति के राजे कुमार करवरिया तथा करूणा शंकर द्विवेदी से पूरे कार्यक्रम की विधिवत् जानकारी की और उन्होंने कहा कि मेला की भव्यता को बनाये रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिचित कर लें । इस मेला में बुन्देलखण्ड के कलाकारों को भी मौका दिया जाय । उन्होंने पेयजल,साफ-सफाई,विद्युत,सड़क,सुरक्षा आदि विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कमियां हो उन्हें तत्काल पूरा करा दिया जाय ताकि मेला में कोई व्यवधान न हो इसका विशेष ध्यान दें। बैठक में उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पाण्डेय,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेन्द्र मोहन,सहायक पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह ,अधिशासी अभियंता विद्युत हाकिम सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.