राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपहृतों, गुमशुदाओ की बरामदगी के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अवधेश कुमार मिश्रा के मार्गगर्शन में उप निरीक्षक राधेश्याम सिंह तथा आरक्षी दिनेश कुमार यादव द्वारा गुमशुदा बालक को 12 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उल्लेखनीय है कि बीती रात्रि 11 बजे थाना कोतवाली में छोटेलाल यादव निवासी बनकट रोड थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दी गयी कि उनका पुत्र लवकुश यादव उम्र 13 वर्ष घर से कोचिंग करने आया था अभी तक घर नहीं लौटा है, काफी खोजबीन की गयी, लेकिन मिला नहीं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी द्वारा उप निरीक्षक राधेश्याम सिंह तथा आरक्षी दिनेष कुमार यादव द्वारा अथक प्रयास करते हुये बालक लवकुश यादव को बुधवार को रेलवे स्टेशन कर्वी से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालक को पाकर परिजनों के चेहरे की मुस्कान वापस लौटी आयी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.