*किसान समस्याओं को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन* 

उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि चित्रकूट। भारतीय किसान यूनियन की जिला इकाई ने मंगलवार को जिला सहायक निबंधक सहकारिता को ज्ञापन देकर खाद वितरण में अनियमितता की जानकारी दी।

जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि साधन सहकारी समिति लोहदा कई साल से जर्जर भवन में संचालित है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा समिति में खाद वितरण में अनियमितता की जा रही है। वहां अक्सर विवाद भी किया जाता है। इसका संचालन जर्जर भवन में किया जा रहा है जबकि एक नए भवन का निर्माण भी हो चुका है। जिला निबंधक ने समस्याओँ का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कृष्ण कुमार गौतम ब्रजेश दत्त शुक्ला अमित राजपूत राजबहादुर प्रकाश पंकज सिंह धीरज सिंह विपिन सिंह आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट