बाल संरक्षण काम करने वालों का बढ़ाया हौसला

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पिरामल संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक अनिल शुक्ला के सहयोग से मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश दिवेदी ने गांधी फेलोस् को मेडिकल किट वितरण किया। अनिल शुक्ला ने बताया कि कम्युनिटी इमर्जन जो कि फेलोशिप का एक पार्ट है, के अंतर्गत गांधी फेलोस एक माह के लिए समुदाय में रहकर गाँव की समस्या को देखते हुए उसके निदान के लिए कार्य करते हैं और गॉव के लोगों को उनकी रोजाना जिंदगी से परिचित होकर उन्हे जागरूक करने का कार्य करते हैं। साथ ही घर के सदस्यों के कार्य में उनका सहयोग भी करते हैं। अभी संस्था के फेलो, अमृता, वैशाली एवं मनोरमा अलग-अलग गाँवों अमांपुर, लोढवारा और बहादुरपुर में क्रमशः बाल संरक्षण, ड्राप आउट गर्ल्स और वुमेंन डिजिटल लिट्रेसी आदि प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह उनकी फेलोशिप का एक हिस्सा है, जिससे वो गाँव और वहां के लोग की जिन्दगी, उनकी समस्या आदि से परिचित होते हुए इसके निवारण के लिए रिसर्च करते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी ने भी फेलो का उत्साह वर्धन किया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट