कोविड की तैयारी में जनपद हुआ पास

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जनपद में कोविड संक्रमण की तैयारी परखने के लिए मंगलवार को मातृ एवं शिशु अस्पताल में माक ड्रिल (फुल रिहर्सल) किया गया। माक ड्रिल शासन से नियुक्त नोडल डॉ वी के मिश्रा जे डी प्रयागराज मंडल की मौजूदगी में किया गया। इसी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी माक ड्रिल की प्रक्रिया पूरी की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने बताया कि यह मॉक ड्रिल कोविड के नए वैरियंट के संक्रमण के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर हुई। मॉक ड्रिल मातृ एवं शिशु अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी हुई। इस दौरान स्वास्थ्य टीम का आपस का समन्वय देखा गया। उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूरी उपलब्धता है। हालांकि मॉक ड्रिल के दौरान कुछ सूक्ष्म कमियां नजर आईं। इनको जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएग। सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।

जनपद के कोविड के नोडल अधिकारी डा इम्तियाज अहमद ने बताया कि चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारि नियुक्त हैं। मॉक ड्रिल के दौरान जनपद में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बेड, वार्ड और आक्सीजन की उपलब्धता देखी गई। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के पीकू वार्ड तैयार हैं। वहीं पीडियाट्रिक वार्ड भी तत्काल में उपयोग लाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं हैं। नए वैरियंट को देखते हुए कोविड मरीजों के लिए कुल 510 बेड आरक्षित किए गए हैं। सभी बेड में आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के दो दो पीकू वार्ड तैयार हैं। वहीं सी एच सी स्तर पर 10-10 पीडियाट्रिक वार्ड भी तत्काल में उपयोग लाए जा सकते हैं। मॉक ड्रिल के दौरान सीएमएस डा ओ पी भास्कर, चिकित्सक ड्यूटी में डॉ पीडी चैधरी, डॉ ए के सिंह, डॉ गौरव जैदका, डा शशांक पांडेय, डा विवेक प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट