राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। सांसद आरके सिंह पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, दिशा, की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेद्वी भी उपस्थिति रहे।
सांसद ने कहा कि उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ को निर्देश दिए बुंदेलखंड विकास निधि की कितनी सड़कों पर निर्माण हो रहा है इसकी सूचना दें जो प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों ने दिया था उसके प्रस्ताव बना कर दें ताकि विकास कार्य कराया जा सके। खोही से बालापुर माफी, भगनपुर, सेमरिया, जगन्नाथ वासी की सड़क का चैड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए। विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी ने जिलाधिकारी से कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जिन सड़कों का निर्माण कराया गया है वह बहुत ही गुणवत्ता विहीन बनाई गई है उसमें कमेटी बनाकर जांच कराई जाए, तथा मनरेगा योजना के अंतर्गत वर्ष 2019- 20 में जो वन विभाग द्वारा कार्यों में अनियमितता बरती गई है उसकी जांच से अवगत कराया जाए। सांसद ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र से कहा कि गौशाला संचालन के भरण-पोषण का भुगतान तत्काल कराएं और बजट की मांग कर ले। जिलाधिकारी से कहा कि ट्रैफिक चैराहा के विकास के साथ-साथ अन्य चैराहों को भी विकसित किया जाए। बरुआ नाला का सीमांकन कराकर खुदाई का कार्य कराया जाए, निर्मोही अखाड़ा के पास जो मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश सीमा पर पुलिया का निर्माण है उसको चैड़ीकरण कराएं, अमृत सरोवर व खेल के मैदानों पार्कों के कार्यों में प्रगति कराई जाए। डीसी एनआरएलएम भीम जी उपाध्याय को निर्देश दिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से दोना पत्तल बनाने के कार्य को बढ़ावा दिया जाए। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया को निर्देश दिए कि विकासखंड वार कैंप लगाकर आधार प्रमाणीकरण व पेंशन योजनाओं के आवेदन करा कर लाभ दिलाया जाए। सांसद ने परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की द्वितीय किस्त जारी करें तथा जो इंदिरा आवास अधूरे पड़े हैं उसको पूरा किया जाए तथा मानिकपुर में जो डूडा के आवास निर्मित है उनका आवंटन किया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह को निर्देश दिए कि इसकी जांच कराकर खाली आवास को आवंटित किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा को निर्देश दिए कि ग्राम ज्योति योजना व सौभाग्य योजना के अंतर्गत जो लाभार्थियों के गांव में कनेक्शन किया गया है उसमें मीटर लगा दिया गया है और कनेक्शन नहीं दिया गया इस समस्या का निस्तारण कराएं। किसी उपभोक्ता को परेशान न किया जाए। विजिलेंस टीम अवैध वसूली कर रही है इस पर रोक लगाएं। सांसद ने पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि मडफा शिव मंदिर पर पेयजल विद्युत का प्रस्ताव तैयार कर शासन को स्वीकृत के लिए भेजे। सांसद ने उपनिदेशक कृषि राजकुमार को निर्देश दिए ओला वृष्टि तथा अतिवृष्टि के कारण जो किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है उसमें शासन के साथ-साथ बीमा कंपनी से भी लाभ दिलाया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि 200 सैया अस्पताल खोह को संचालित करने के लिए शासन से स्टाफ के लिए मांग पत्र भेजा जाए। कोविड-19 को देखते हुए सभी तैयारियां कर लिया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र जो भवन विहीन है उसकी सूची दें केंद्र का संचालन विद्यालय पंचायत भवन में संचालित करें। जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह से कहा कि मऊ में सेमरा के पास सिलिका सैंड के पट्टे धारक गांव के अंदर तक खनन ब्लास्टिंग से कर रहा है, उसका सीमांकन कराकर पट्टा निरस्त कराया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने खनिज अधिकारी से कहा कि उप जिलाधिकारी मऊ के साथ सर्वे करके निस्तारण कराएं। सांसद ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो सन 80 के पूर्व जिन वन क्षेत्र के रास्तों पर लोगों का आवागमन होता आ रहा है उसमें वन विभाग से एनओसी लेने की जरूरत नहीं है उन सड़कों पर निर्माण होने पर न रोका जाए छोटे-छोटे अड़ंगा नहीं लगाना चाहिए आपसी सामंजस्य से जनपद के विकास कार्य कराए जाएं। बैठक का संचालन परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय ने किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी तथा समिति के सदस्य भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविन्द मिश्रा, पहाड़ी सुशील द्विवेदी, रामनगर गंगाधर मिश्रा, कर्वी प्रतिनिधि गुलाब सिंह, प्रतिनिधि महिला वर्ग ममता तिवारी, सरस्वती, पंकज अग्रवाल, राज कुमार त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी सहित संबंधित समिति के सदस्य व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.