यातायात टीम ने छात्राओं को मिशन शक्ति एवं यातायात नियमों के तहत किया जागरुक

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी यातायात राज कमल द्वारा टीएसआई योगेश कुमार यादव की उपस्थिति में जेएम बालिका इंटर कॉलेज कर्वी एवं राजकीय बालिका हाई स्कूल शिवरामपुर में छात्राओं के साथ जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गयी। इस संगोष्ठी में क्षेत्राधिकारी द्वारा छात्राओं को एसपीसी (स्टूडेंट पुलिस कैडेट) के सम्बन्ध में जानकारी देकर बताया गया कि यह एसपीसी कार्यक्रम पुलिस एवं छात्रों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिये चलाया जा रहा है। जिससे छात्र-छात्रायें पुलिस से डरें नहीं अपनी बात को पुलिस तक बेझिझक बतायें, जिससे समाज में होने वाले बाल अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करते हुये बताया गया कि आप सब अपने-अपने घर जाकर अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें। जिससे आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगायी जा सके।

टीएसआई योगेश कुमार यादव द्वारा छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर साइकिल, स्कूटी चलाते समय हमेशा अपनी बायी लेन पर ही चले एवं स्कूटी चलाने के लिए पहले अपना ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवायें । वाहन चलाते समय अपना ध्यान सड़क पर सामने रखें तथा सड़क पर चलते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल न करें । अपने परिवारीजनों को यातायात नियमों के बारे में बताकर पालन करने के लिए बताये। यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूकता पम्पलेट्स भी वितरित किये गये।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट