उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म स्मृति पर अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुक्रवार को ग्रुप बी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला भभुआ (बिहार) और फरीदाबाद के बीच खेला गया। जिसमें बिहार ने पहले टॉस जीतकर निर्धारित 25 ओवर मे बिहार की टीम ने 136 रन बनाए। जिसमें महत्वपूर्ण योगदान परवेज आलम 29 गेद 34 रन, अभिजीत पांडेय 25 गेंद 28 रन व हाशिम ने 23 गेंद खेलकर 26 रनों का योगदान दिया। वही फरीदाबाद के गेदबाज अभय 4 ओवर 27 रन 3 विकेट व विवेक 4 ओवर 27 रन 3 विकेट, मन्नू गुप्ता 2.3 ओवर 1 मेंडम 1 रन 2 विकेट का गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फरीदाबाद की टीम जब 13.2 ओवर में 71 रन 3 विकेट पर थी तभी भबुआ बिहार के खिलाड़ियों द्वारा क्रिकेट नियमों का उलंघन करते हुए अंपायर के निर्णय कि अवहेलना करते हुए मैदान के बाहर चले गए अतः (अंपायर वा मैच रेफरी के निर्णय से फरीदाबाद टीम को वॉकओवर दे दिया गया। आज के मैच में अनिल कुमार वरिष्ठ सहायक पीडब्लूडी एवं विनोद कुमार सहायक अभियंता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। आज के मैच के एंपायर समशुदिन खान व प्रेमनारायण, स्कोरर विजय भारद्वाज, सौरभ नाहर, कमेंटेटर लोकेश ठाकुर, किशन बरार, नागराज करवरिया रहे। इस मौके पर कमलेश परिहार, सिराज, करण पटेल, अनुज कुशवाहा, प्रेम नारायण, आशीष, दिव्यांशु रैकवार, सोनू, कुलदीप, हिमांशु नाहर आदि टूर्नामेंट को सफल बनाने में मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी आनंद सिंह पटेल ने बताया कि कल दिव्यांग टूर्नामेंट का पहला मैच जगतगुरु रामभद्रचार्य यूनिवर्सिटी और बिहार के बीच खेला जाएगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.