*माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव में विजय वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को एक मत से पराजित कर पुन:बने जिलाध्यक्ष*
राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर
माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट अम्बेडकरनगर का वार्षिक निर्वाचन 31 दिसंबर 2022 को काफी गहमागहमी के बीच सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर में चुनाव अधिकारी रामानुज तिवारी के देखरेख में संपन्न हुआ।जिसमे अध्यक्ष के पद को लेकर वर्तमान जिलाध्यक्ष डा.विजय वर्मा व दूसरे प्रत्याशी उमेश वर्मा के बीच अंत तक कांटे का मुकाबला रहा, जिसमें डा.विजय वर्मा को 76 मत प्राप्त हुये और निकटतम प्रतिद्वंदी उमेश वर्मा को 75 प्राप्त हुये,तीसरे प्रत्याशी रामपाल पांडेय को 19 मत प्राप्त हुये।इस प्रकार डा.विजय वर्मा 1 मत से पुनः जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुये। जिलामंत्री पद पर श्री प्रकाश त्रिपाठी ने 90 मत पाकर अमित यादव को 9 मतों से हराकर जिलामंत्री निर्वाचित हुये।कोषाध्यक्ष पद पर वर्तमान कोषाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने एकतरफा मुकाबले में 109 मतों से जीत दर्ज की।आय व्यय निरीक्षक पद पर वर्तमान आय व्यय निरीक्षक सभाजीत वर्मा ने भी एकतरफा मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 81 मतों से पराजित कर पुनः जीत दर्ज की।उपाध्यक्ष पद पर श्याम मोहन पटेल,ब्रहम ज्योति मिश्र, सुशील मौर्या,अवनीश तिवारी,राजेन्द्र मिश्र व शीला सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुये। संयुक्त मंत्री के 6 पदो व सदस्य कार्यकारिणी के 15 पदों पर सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुये। अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष व आय व्यय निरीक्षक के चार पदों पर हुये मतदान में कुल 180 मतों के सापेक्ष 172 डेलीगेटों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना 4 चक्रों मे संपन्न हुई।मतगणना के प्रथम चक्र के बीच में ही मतगणना रोककर पुनर्मतगणना की गई।पुन: तीसरे राउंड की मतगणना संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों के आपत्ति पर पुनर्मतगणना कराई गई।चौथे और अंतिम राउंड के मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर कुल 76 मत पाकर डा.विजय वर्मा नेअपने निकटतम प्रतिद्वंदी उमेश वर्मा को 1 वोट से पराजित कर अध्यक्ष पद अपना कब्जा बरकार रखा ।मतगणना सकुशल संपन्न होने के बाद चुनाव अधिकारी ने परिणाम की औपचारिक घोषणा भी कर दी।जीते हारे सभी प्रत्याशी आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक दूसरे को बधाई दे रहे थे,तभी एकाएक कुछ लोगो द्वारा पुनर्मतगणना की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया गया,जिससे दोनों पक्ष आमने- सामने खड़े हो गये। इसी बीच कुछ अराजक तत्वों द्वारा 50 मतपत्रों का एक बंडल भी गायब कर दिया ,जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।निर्वाचन अधिकारी द्वारा चोरी की सूचना थाने में दी गई और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुये विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देने पर रोक लगा दिया गया है।
रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.