राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)।कानपुर।नई शिक्षा नीति के तहत कल्यानपुर बीआरसी पर बेसिक शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का चल रहे प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।जो दो दिवसीय प्रथम बैच काप्रथम एडुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कक्षा 4 और 5 के लिए रहा।
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने शिक्षकों को बताया कि छात्रों के जीवन के पहले 6 वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। इन वर्षों में छात्र बहुत कुछ सीख सकते हैं तथा भाषाओं और संख्यायों का ज्ञान इस उम्र में प्राप्त करने से जीवनपर्यंत काम आता है। उन्होंने कहा कि अवधारणा,कौशल व सीखने के क्रम की जानकारी दी और नई शिक्षा नीति में बदलाव,एफएलएन की मुख्य दक्षता और निपुण भारत के उद्देश्य,बच्चों के सीखने के प्रमुख सिद्धांत,मौखिक भाषा विकास और आंकलन विषय पर खेल व गतिविधि के माध्यम से प्रकाश डाला।एआरपी कुंवर प्रशांत सिंह ने संख्या ज्ञान,डिकोडिंग,पठन,लेखन विकास पर विस्तार से चर्चा किया। इस मौके पर एआरपी,प्रिया आनंद,लाल सिंह,देवेश,माधुरी दीक्षित,डीपी तिवारी उपस्थित रहे।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.