ट्रक को चोरी करने वाले चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर।लाइन बाजार पुलिस टीम ने चोरी हुई ट्रक को 72 घण्टे के अन्दर किया बरामद, 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ।अजय साहनी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना लाइन बाजार पुलिस टीम को निर्देशित किया गया, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्वेक्षण में थाना लाइन बाजार पुलिस टीम रसैना तिराहा के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रही थी कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई चाँदपुर बालू मण्डी से चोरी ट्रक को कुछ व्यक्ति तिवारीपुर तिराहा के पास जगतगंज में कबाङी की दूकान पर बेचने की बात कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर चार व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ की गयी तो विशाल गौतम ने बताया कि सोमवार को बालू मण्डी से हम लोगों ने खङी ट्रक चोरी कर लिया था। मौके पर खङी ट्रक को देखा गया तो ट्रक पर UP62P7839 का नम्बर प्लेट लगा है। ट्रक का चेचिस नं0 व इंजन नम्बर ई – चालान एप से चेक किया गया तो ट्रक का रजिस्ट्रेशन नं0 UP77AN4901 पाया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना लाइनबाजार में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण को उनके अपराध का बोध कराकर पुलिस हिरासत में लिया गया आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक जयप्रकाश यादव उ0नि0 सुधीर कुमार.उ0नि0 गिरीश मिश्रा ,हे0का0 कमलेश कुमार पाण्डेय, हे0का0 अनुप कुमार, हे0का अजीत दुबे, का0 विनोद कुमार, आदि लोग शामिल रहे।