*24 घंटे सेवा में तत्पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दिया सुरक्षा का एहसास*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

टांडा अंबेडकर नगर थाना अलीगंज थाना के अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा द्वारा बहुत ही अच्छा व्यवस्था अपनाया।व्यवस्था कायम को लेकर टांडा कलवारी पुल मार्ग पर काफी रफ्तार में गाड़ियों का आना जाना रहने से काफी बार लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ा। 24 घंटे की सुरक्षा पहरेदारी लगा कर लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया । टांडा थाना अलीगंज के अंतर्गत बैरिकेडिंग करके लोगों को आश्वासन दिया गया तथा सुरक्षा को नजर में रखते हुए थाना अलीगंज के हेड कांस्टेबल महमूद अहमद ,कांस्टेबल नीरज यादव वाहनों को चेकिंग करके संदिग्ध व्यक्तियों को निगरानी से आते जाते देखकर जांच करके सुरक्षा व्यवस्था की भूमिका अच्छे से निभाया। दो जिलों को जोड़ने वाला मार्ग अंबेडकरनगर से बस्ती जो कि टांडा से थाना अलीगंज के अंतर्गत होकर गुजरता है ,पुल निर्माण से आवागमन काफी होने के कारण 24 घंटे ट्रक वाहन, प्राइवेट वाहन तरह तरह के वाहनों का आवागमन जारी रहता है ।असामाजिक तथ्य की चेकिंग तथा आवागमन बस्ती जिला से टांडा से जाने पर संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर चेकिंग करके लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। सबसे अच्छा देखने को यह मिला बहुत ही तेज रफ्तार में वाहन ट्रक, प्राइवेट वाहन की स्पीड ज्यादा होने से काफी दुर्घटना का शिकार लोगों को होने को रहता है। बैरिकेडिंग व्यवस्था बनाकर लोगों में सुरक्षा का एहसास भी है और लोगों ने पुलिस प्रशासन के कार्य को अच्छा प्रस्ताव बताया है।

रिपोर्ट -अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर