उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) वाराणसी
वाराणसी।समाजवादी पार्टी के नेता एवं मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्रीरामचरितमानस को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा के वाराणसी महानगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ धार्मिक उन्माद का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।
बुधवार को भाजपा नेता अशोक कुमार ने बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की निंदा करते हुए मांग उठाई है। कि समाजवादी पार्टी के नेता के खिलाफ धार्मिक उन्माद का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाए।
उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का हथकंडा बताते हुए कहा है कि पूर्व मंत्री ने एक विशेष वर्ग के वोटों को हासिल करने के लिए बयान वीर बनने की कोशिश में यह टिप्पणी की है। उल्लेखनीय है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को दिए अपने बयान में कहा था कि हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस के कुछ छंद जाति के आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग को अपमानित करते हैं। देश विदेश में हिंदू भाई बहनों के धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाया है उनके द्वारा धार्मिक विश्वासों का अपमान किया गया है लिहाजा इस पर प्रतिबंध लगाया जाए प्राथमिकी दर्ज कर इनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए।
You must be logged in to post a comment.