उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन के कान्फ्रेंस हाल में जी-20 के संबंध ने में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय था G20 के बारे में जागरूकता। इस अवसर पर बी.काम ग्रुप इ ने प्रथम , बी.काम ग्रुप ए द्वितीय और मनोविज्ञान ग्रुप डी को तृतीय पुरस्कार मिला। इस अवसर पर जी 20 की नोडल अधिकारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने कहा कि यह जी 20 कि अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा कि जा रही है । यह एक जागरूकता का प्रमुख मंच है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए 20 छात्र अंबेसेडर मनोनीत किए गए। जिनका सहयोग हमारे महाविद्यालय के लिए एक अच्छा परिणाम बनकर उभरेगा।
डॉ. अन्नु त्यागी निर्णायक मण्डल ने प्रतियोगिता को विशेष रूप से संचालित कर प्रतियोगिता का निर्णय किया। प्रतियोगिता में कुल पांच गुर्पों ने प्रतिभाग किया और तीन गुर्पों को सम्मानित किया गया।
You must be logged in to post a comment.