राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)
*ग्राम पंचायत रीछंदा द्वारा आयोजित*
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अठरू उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रीछंदा में चार दिवसीय पंचायत स्तरिय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जो 20 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगी। ओपन कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित समिति के अध्यक्ष व समाजसेवक श्री नरेन्द्र मीणा सुभाषपुरा ने जानकारी देते हुए बताया है कि। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाशाली युवाओं के लिए खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक करना ओर प्रतिभाओं को सामने लाकर उनके होंसलाओं को बुलंद करने की सोच को आगे बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत रीछंदा से नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती निर्मला मीणा के पति और आयोजन समिति के युवा अध्यक्ष और पुर्व छात्र नेता राजकीय महाविद्यालय कोटा श्री नरेन्द्र मीणा सुभाषपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत रीछंदा में ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन तिसरी बार हो रहा है।खेल के प्रति खिलाड़ियों को ग्रामीण क्षेत्रों से निकाल कर जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक पहुंचाने के लिए नरेंद्र मीणा सुभाषपुरा की खिलाड़ियों के प्रति पुरजोर कोशिश जारी रहेगी ताकि खिलाड़ियों को अपना भविष्य बनाने के लिए अच्छा मौका मिलेगा।इसी के साथ बताया कि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो खेल के प्रति जागरूक तो है। लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं और अपनी प्रतिभा को निखारने के बजाय गांवों में ही आर्थिक तंगी के कारण दबा देतें है ऐसे खिलाड़ियों की छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने के लिए अटरु पंचायत समिति की सबसे युवा ओर सबसे ज्यादा शिक्षित समझदार महिला सरपंच श्रीमती निर्मला मीणा सुभाषपुरा ग्राम पंचायत रीछंदा ने ग्राम पंचायत रीछंदा से सरपंच पद पर आसीन होने के तुरंत बाद ही अपनी ग्राम पंचायत क्षैत्र के युवाओं की खेल के प्रति उठ रही मांग को अपने वादे के साथ पुरा कर सबसे पहले सरपंच ने ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन क्षैत्र के युवाओं वह समस्त ग्राम पंचायत रीछंदा वासियों के पुर्ण सहयोग से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाशाली। युवाओं को खेल के प्रति निकाल कर उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने का मौका दिया।ओर ओपन कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती निर्मला मीणा सुभाषपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत रीछंदा की जनता ने मुझ पर विश्वास ओर भरोसा करके मुझे ग्राम पंचायत रीछंदा की सरपंच पद पर आसीन किया गया है तो मैं उनके विश्वास पर पुरी तरह खरा उतरुंगी ओर ग्राम पंचायत के सभी गांवों में विकास करवाऊंगी चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो बिजली की हो पानी की हो चिकित्सा कि हो आवास योजना कि हो या फिर किसानों खिलाड़ी युवा शिक्षित गरिब मजदूर आदी सभी को साथ लेकर चलना ही मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी । शुभारंभ के अवसर पर *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटरु उपखंड अधिकारी कृष्ण गोपाल जोजन अटरु तहसीलदार सियाराम मीणा एवं अटरु मुख्य ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गंगाप्रसाद मीणा और रीछंदा सरपंच श्रीमती निर्मला मीणा सुभाषपुरा ओपन कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मीणा सुभाषपुरा ग्राम पंचायत रीछंदा से नव निर्वाचित सरपंच उप सरपंच ओर पंच सहित पुर्व उप प्रधान जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य ओर सरपंच उपसरपंच एवं वार्ड पंच ग्राम पंचायत रीछंदा के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
*प्रथम पुरस्कार 21 एवं द्वितीय पुरस्कार 11 हजार*
ओपन कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम ओर द्वितीय दिन लगभग पंद्रह टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान निर्णायक कमेटी के द्वारा लिया गया निर्णय का आयोजन कमेटी के सदस्यों ओर टीमों के खिलाड़ियों ने स्वागत किया
*यह रहे निर्णायक कमेटी के सदस्य मौजूद रामदयाल मीणा कवाई हरिराम मीणा बरलां ओमप्रकाश मीणा अंताना मोतीलाल कारपेंटर आटौन नरेंद्र नागर ननावता मौजूद रहे।*
*दो दिन में खेली गई टीमों में सलोनिया झरखैड़ी मायथा आटौन आदि विजेता रही*
इस दौरान ओपन कबड्डी प्रतियोगिता कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र मीणा सुभाषपुरा बनवारी नागर जसवंत मीणा हरसहाय मीणा लोकेश मीणा मुकेश मेहर द्वारकीलाल गुर्जर सोहन रैदास युसुफ अली शब्बीर अली शेर सिंह जुझार मीणा भीमराज मीणा वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी एवं पुर्व सरपंच देवकरण नागर पुर्व सरपंच राजेंद्र नगर पुर्व सरपंच ओर हरिशंकर पुर्व सरपंच महेंद्र गौतम पुर्व उप प्रधान बाबूलाल गुर्जर समेत ग्राम पंचायत रीछंदा के साथ साथ अन्य ग्रामीण क्षैत्रो के सैकड़ों दर्शक व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां जिला*
You must be logged in to post a comment.