राज्यमंत्री व जिलाधिकारी ने पांच दिवसीय पारंपरिक रामायण कृषि मेला का किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय तथा जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डये की उपस्थिति में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पांच दिवसीय पारंपरिक रामायण कृषि मेला/ कृषि प्रदर्शनी का आयोजन रामायण मेला परिसर रैन बसेरा सीतापुर के प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।माननीय मंत्री ने कहा कि आज सौभाग्य का विषय है कि रामायण मेला के साथ-साथ कृषि मेला का भी आयोजन किया गया है हमारी सरकार किसानों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं दे रही है इसके अलावा खेती को कैसे बढ़ावा दें कृषकों की आय कैसे दोगुनी हो, माननीय प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जी का प्रयास रहता है इस वर्ष हमारे जनपद में वर्षा अच्छी हुई है जिससे आज फसलें लहलहा रही है आप लोग प्रदर्शनी का लाभ ले हमारी पुरानी परंपरा रही है कि हम पहले गोबर की खाद डालते थे लेकिन अब रासायनिक खाद जब से डालने लगे हैं तो हमारी खेती बर्बाद हो रही है। जो दवाइयां डालते है वह खेतों के लिए विष है ऑर्गेनिक खेती तथा जैविक खेती का प्रचलन हुआ और अब शून्य लागत प्राकृतिक खेती को अपनाएं इसका प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है उसका आप लोग लाभ लें माननीय मुख्यमंत्री जी ने अभी विधानसभा में प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत से जानकारी दी है। गोमूत्र से खेती करें तो खाद व दवाएं नहीं खरीदना पड़ेगा जो किसान इस विधि से खेती करके अनाज पैदा करेंगे तो उसका दाम और अधिक मिलता है और खाने पर रोग नहीं होते हैं। अगर आप लोग यह प्रक्रिया को अपनाकर खेती कराएं तो अन्ना प्रथा भी समाप्त होगी आप लोग प्राकृतिक खेती को अपनाएं और अधिक से अधिक लाभ लें गोमूत्र से खेती करें और फायदे अनेक लें। इसके अलावा शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक आप लोग लाभ लें।जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि रामायण मेला के शुभ अवसर पर यह कृषि मेला का कार्यक्रम जो हो रहा है यह एक संस्कृति की पहचान है रामायण तो जन-जन के प्राणों पर है यह हम लोगों की गौरव की बात है कि जिस धरा पर हैं यहां पर भगवान श्री राम ने साढ़े 11 वर्ष यहां के कण-कण पर वास किया है हम सब धन्य है। रामायण मेला के साथ कृषि विभाग द्वारा कृषकों के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है तो आप लोग कृषि की उन्नति के बारे में जानकारी लें जो वैज्ञानिकों द्वारा दिया जा रहा है नियमित रूप से आप लोगों को प्रतिदिन आकर यहां लाभ लें। उन्होंने कहा कि यहां पर अन्ना प्रथा की बहुत बड़ी समस्या थी जिसको 90 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया है अन्ना प्रथा को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं हमारी गौ माता को घर से बाहर न छोड़ें किसान सब को खिलाता है यह हमारी संस्कृति है। गांव में अगर लोग एक गाय को बांध कर रखें तो अन्ना प्रथा जड़ से समाप्त हो जाएगी। जनपद में 308 गौशालाओं का संचालन ग्राम प्रधानों द्वारा किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि गौशालाओं के संचालन से किसानों को खेती में इजाफा हुआ है जिसमें 40 प्रतिशत खरीफ तथा 45 प्रतिशत रबी के उत्पादन में वृद्धि होगी उसमें आपलोग कुछ अंश गौशाला के गोवंश को दें ग्राम में प्रधान का सहयोग करें और गौशालाओं का संचालन करें पशु विभाग द्वारा जो प्रदर्शनी लगाई है उसमें गौ संवर्धन के लिए समझे कि अधिक दूध कैसे मिल सकता है और इस मेला के साथ-साथ रामायण मेला का भी आप लोग लाभ उठाएं तथा कहा कि जो विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गई हैं तो योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लें। सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं हमारी सरकार चला रही है कि उनका उत्थान कैसे हो जबसे हमारी सरकार बनी है तब से वह लगातार किसानों की लागत कम करके आय दोगुनी कैसे हो इस पर कार्य किया जा रहा है उसका आप लोग लाभ लें आप लोग पशुओं का संरक्षण करें ताकि जनपद से अन्ना प्रथा समाप्त हो । वैज्ञानिकों की सलाह को अपनाकर जैविक खेती को अपनाएं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य डॉ0 रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि हम लोग जैविक खेती को अपनाएं और पुरानी परंपरा को ना छोड़े वैज्ञानिक परंपरा को अपनायें लेकिन पुरानी परंपरा की खेती को ना छोड़ा जाए व्यवसायिक फसलों की ओर आगे बढ़ कर कार्य करें।इस अवसर पर माननीय मंत्री तथा जिलाधिकारी सहित सभी अतिथियों ने गोवंश रखने वाले किसानों को साल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया तथा अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया तथा आभार प्रदर्शन उप निदेशक कृषि टी0 पी0 शाही द्वारा किया गया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जय विजय सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पंकज अग्रवाल, अग्रणी जिला प्रबंधक आर0 के0 सोनी, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, जिला उद्यान अधिकारी रमेश चंद्र पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर सहित संबंधित अधिकारी, वैज्ञानिक व कृषक बंधु मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट