महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जलाभिषेक करने आए श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा बन्हवां महादेव

जौनपुर सरायख्वाजा के सन्दहां गाँव में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पांवन पर्व पर “बन्हवां महादेव” मंदिर पर जलाभिषेक को लेकर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। महाशिवरात्रि के पर्व पर इंद्र भगवान भी अपनी महिमा दिखाने से बाज नही आये और सुबह से ही ठंड के साथ रिमझिम रिमझिम बारिशें होती रही। लेकिन ठंड और बारिशो के बीच क्षेत्र के सभी शिव भक्तो ने जलाभिषेक किया।

बता दें कि, महादेव के इस मंदिर पर सुबह से ही शिव भक्तों का जमावड़ा होना शुरू हो गया था, जलाभिषेक करने में महिला व पुरुष भक्तो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।सड़क से शिवालय तक बस एक ही गूंज सुनाई दे रही थी “हर हर महादेव”.
इस शुभ अवसर पर मेला भी लगा था जहाँ बच्चे की भारी भीड़ देखने को मिला ।
सत्यदेव तिवारी,सुधीरानन्द जी महराज,सन्दीप मिश्र, राजेश मिश्रा, कृष्णदेव तिवारी, समदर्शी जी महराज, रमेश मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, नीरज सिंह, श्याम बहादुर सिंह, तेजबहादुर सिंह, गप्पू सिंह, कन्हैया लाल यादव,चन्द्रशेखर तिवारी (प्रधानाध्यापक) विशाल, अंकित, सहित हज़ारो भक्त उपस्थित रहें।

रिपोर्ट‌े‌ अमित तिवारी