एएस क्रिकेट एकेडमी खोजेगी खिलाड़ियों का टैलेंट 

दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।क्रिकेट का जुनून लोगों पर सर चढ़कर बोलता है।हर अभिभावक सोचता है उनका बच्चा इंडिया टीम में खेले।इसी सपने को साकार करने के लिए कानपुर में सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के पूर्व क्रिकेट कोच प्रमोद पाटिल ए एस एकेडमी के माध्यम से कोचिंग देने जा रहे है। एनआईएस प्रमोद पाटिल वर्तमान में एम एस धोनी क्रिकेट एकेडमी से जुड़कर जी डी गोयनका में प्रशिक्षण दे रहे है।अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के द्वारा प्रदेश के बच्चों को मंच प्रदान करने वाली संस्था सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि श्री कस्तूरबा हायर सेकेण्डरी स्कूल विष्णुपुरी में अगले माह ए एस क्रिकेट एकेडमी प्रारंभ हो जायेगी।कोच प्रमोद पाटिल ने बताया कि लड़के एवं लड़कियों को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत कराने के साथ साथ उनकी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा।कोचिंग के इच्छुक खिलाड़ी 6392774052 और 8090714809 पर संपर्क कर सकते हैं।

संवाददाता। आकाश चौधरी