*आंदोलन ही लोकतंत्र का ब्रह्मास्त्र-उदयराज मिश्र*

*आंदोलन ही लोकतंत्र का ब्रह्मास्त्र-उदयराज मिश्र*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अम्बेडकरनगर।लोकतंत्र में अन्याय के प्रतिकार और लोकहित से बेखबर सत्ता के कानों तक जनमानस की आवश्यकताओं व समस्याओं को पहुंचाने व उनके समाधान का अंतिम विकल्प आंदोलन है।यह उद्गार आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मण्डलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने व्यक्त किया।श्री मिश्र राम अवध जनता इंटर कॉलेज,बरियावन पर जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह से मूल्यांकन बहिष्कार के सम्बंध में वार्ता कर रहे थे।
ध्यातव्य है कि शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले पुरानी पेंशन,वित्तविहीनों की सेवा नियमावली व मानदेय साथ जून से वेतन से वंचित तदर्थों को वेतन आदि सहित कुल सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिलेभर के शिक्षक दो दिनों से बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बहिष्कार कर रहे हैं।जिसे समाप्त करवाने हेतु आज सदर उपजिलाधिकारी,उप शिक्षा निदेशक,बस्ती मण्डल व प्राचार्य डाइट मनोज गिरी,जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह सहित पूरा प्रशासनिक अमला आज इस केंद्र पर डेरा डाले रहा किन्तु शिक्षक प्रतिनिधि उदयराज के तर्कपूर्ण वक्तव्यों से निरुत्तर हो बिना कुछ किये या कहे ही खसक लिया।इस अवसर पर शिक्षकों ने जोरदार नारेबाजी सहित अपनी मांगों को रखा।जिसमें सुरेंद्र उपाध्याय,राजेश मिश्रा,पंकज कुमार, मुकेश दुबे,अजय श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकागण उपस्थित रहीं।
गैरतलब है कि अम्बेडकर नगर के कुल छै मूल्यांकन केंद्रों में से किसी पर भी मूल्यांकन कार्य शुरू न होने से अब प्रशासन व माध्यमिक शिक्षा विभाग की पेशानी पर बल पड़ने लगा है।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर