*छात्रों को राष्ट्र के प्रति जागरूक बनाना राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य-डॉ प्रशांत नमन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर।

टांडा अंबेडकर नगर देव इंद्रावती महाविद्यालय रायपुर टांडा में आज रविवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्रा ज्योति अवंतिका अंशिका सोनाली ने सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत गायन से की मंच का संचालन विद्यालय के छात्र शुभम जयसवाल फूलचंद कनौजिया ने किया शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया बच्चों को समाज सेवा राष्ट्र के प्रति जागरूक बनाना ही एनएसएस का उद्देश्य विद्यालय में मुख्य अतिथि के रुप में रामदेव जनता इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य निर प्रसाद शर्मा ने छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा की जानकारी दी उन्होंने कहा कि बड़ों का सम्मान करो उठो जागो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए तब तक करते रहना चाहिए कार्यक्रम अधिकारी प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को आचरण के विषय में बताया कहा कि छात्र के जीवन में अनुशासन में रहना अत्यंत आवश्यक है कार्यक्रम के उपरांत छात्रों ने परिसर में साफ सफाई अभियान चलाकर एनएसएस के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय के करीब एक सौ छात्र-छात्राओं प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: