उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि /बहराइच हम आपको बताते चलें पूरा मामला इस प्रकार से है कि उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच तहसील महसी के अंतर्गत थाना बौडीं पुलिस प्रशासन अपना दामन बचाते हुए नजर आए पूरा मामला इस प्रकार से है कि दिनांक 4/4/2023 को रात लगभग 9:00 बजे पीड़ित महिला शांति देवी पति रामपाल मिश्रा के घर पर विपक्षी मोनू व पुती व निर्मल व सुखदेव, व सत्यदेव व रामदीन इन लोगों के द्वारा पीड़िता का फूंका गया था गाटा संख्या 106 की जमीन में बना मकान व कुछ गेहूं फूंक दिया गया था पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जब पीड़ित के द्वारा मीडिया प्रेस में रखी गई अपनी बात तब खबर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप तब दर्ज हुआ अभियुक्त के खिलाफ अपराध संख्या1860 धारा /147/323/504/435 के तहत दर्ज हुआ था एफ आई आर पत्रकारों, ने पीड़िता के बयान के मुताबिक खबर को तेजी से किया गया वायरल तब पुलिस महकमे में मचा हड़कंप तब पुलिस प्रशासन ने पीड़िता शांति देवी को पकड़कर धारा 151 के तहत अपनी दामन को बचाते हुए कर दी कार्रवाई जब पत्रकारों के, द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महसी जयप्रकाश त्रिपाठी से बात करने की कोशिश की गई उन्होंने फोन को कट कर दिया उसके बाद थाना अध्यक्ष गणनाथ प्रसाद जी से बात की गई तो उन्होंने ताजा अपडेट पत्रकारों को बताया उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच से इस वक्त की बड़ी खबर पुलिस प्रशासन अपने दामन बचाते हुए नजर आए
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य बहराइच उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.