राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर राम राजी इंटर कॉलेज नारायनपुर प्रीतमपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में अंबेडकर नगर के विभिन्न विद्यालयों से स्कूल स्तर तथा प्रदेश स्तर पर टॉप करने वाले टॉप टेन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे टांडा के विधायक राममूर्ति वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद विद्यालय छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रजीत यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य,विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य राम उजागिर वर्मा सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लालपुर उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राम मूर्ति वर्मा ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह से छात्र-छात्राओं के मनोबल में वृद्धि होगी। सम्मानित होने से उन्हें और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। समारोह की अध्यक्षता कर रहे इंद्रजीत यादव ने कहा के प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मुख्य अतिथि राम मूर्ति वर्मा ने सभी मेधावियों को पांच पांच हजार नगद पुरस्कार तथा एक डिक्शनरी प्रदान किया।इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक,प्रधानाचार्य, तथा अभिभावक तथा विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.