*शिकायतकर्ता को धमकाने पहुंचा अधिशासी अभियंता*

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) : *धमकी देने वाले अधिशासी अभियंता के खिलाफ विनोद दीक्षित ने की एफआईआर* :मथुरा ऊर्जा मंत्री से शिकायत करने के बाद शहरी विद्युत अधिशासी अभियंता कुमार शर्मा शिकायतकर्ता ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित के प्रतिष्ठान दीक्षित गाड़ी वाले सोंख रोड पर मथुरा अपनी टीम के साथ पहुंचकर झूठे आरोप लगाए साथ ही दवाव बनाने के लिए कार्रवाई की बात करी जब विनोद दीक्षित ने आरोप का जवाब दिया गया तो वह और उनकी टीम धमकी देकर भाग गयी जिसकी सूचना 112 पुलिस को देने के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के सीयूजी नंबर के साथ मथुरा के को घटना की सूचना देते इस घटना की तहरीर थाना हाईवे में विनोद दीक्षित के द्वारा दी गई है और पुलिस से कार्रवाई करने की बात की गयी ! विनोद दीक्षित ने कहा है विभाग में फैले हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए अब हमारी टीम करेगी काम और भ्रष्टाचारियों को दिया जाएगा समय-समय पर जवाब ! फोटो परिचय : विनोद दीक्षित के द्वारा पुलिस को तहरीर की कॉपी देते हुए

 

 

 

रिपोर्ट बिनोद दीक्षित