एक अभियुक्त को अवैध ढोका पत्थर लदे ट्रैक्टर के साथ किया गया गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ सुभाषचन्द्र चौरसिया के मार्गदर्शन में वरि0 उ0नि0 केशरी प्रसाद यादव तथा उ0नि0 राधेश्याम द्वारा कोटरा खाम्बा से लाल रंग के महिन्द्रा ट्रैक्टर पर अवैध ढोका पत्थर लादकर ले जाते हुए चालक अभियुक्त सीताराम पुत्र चौबे हरिजन निवासी पूरब पताई थाना मऊ को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में चालक सीताराम उपरोक्त तथा ट्रैक्टर मालिक छोटू पाण्डेय पुत्र रामजुगवन निवासी पुरब पताई थाना मऊ जनपद चित्रकूट के विरुद्ध थाना मऊ में मु0अ0सं0 28/20 धारा 379/411 भादवि 4/21 खनिज अधिनियम व 03 लो.स. क्ष.निवा. अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट