राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
टांडा( अंबेडकर नगर) ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार के दिन पवन पुत्र हनुमान जी के दयालु , समाज कल्याण कारक स्वरूप के स्मरण में श्री पवनसुत हनुमान भक्त मंडल मीरानपुरा के कार्यकर्ताओं ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया। पुरोहित रमाशंकर मिश्र ने यजमान राजेश कुमार साहू से संकल्प कराया और पूजन अर्चन के बाद भोग आरती से भंडारे का शुभारंभ किया।ज्ञात हो कि ज्येष्ठ मास में गर्मी प्रचंडता की ओर बढ़ती है और जनमानस उस से त्रस्त हो जाता है। ऐसे समय में समाज की सेवा की दृष्टि से भक्तगण प्रसाद , ठंडा जल, शर्बत वितरण करके समाज के लोगों का सेवा करते हैं। इस विशाल भंडारे की व्यवस्था राजेश कुमार साहू, रघुवीर सिंह, गोविंद सिंह, दिव्यांशु नारायण सिंह, विशाल गुप्ता ,विनोद निषाद ,पवन जायसवाल ,आयुष, सत्येंद्र आर्य, दिनेश नारायण सिंह, अंशिका सिंह ,अनुष्का सिंह, अक्षय सिंह, अंकित साहू आदि कर रहे थे। दिनेश नारायण सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों से बजरंग बली की प्रेरणा से हम सभी भक्तगण मिलकर समाज सेवा की दृष्टि से यह कार्य करते हैं और समय समय पर समाज सेवा के अन्य आयोजन भी करते हैं।
रिपोर्ट -अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.