*नशे में धुत तेज रफ्तार में बाइक सवार युवक ने मारी कार में टक्कर हुआ भीषण हादसा*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

अभी-अभी रात्रि 10 बजे अकबरपुर मार्ग कश्मिरिया टाण्डा रोड पर हुआ भीषण एक्सीडेंट नशे में धुत बाइक सवार ने मारी कार में टक्कर दोनों के भिड़ंत से हुआ भयानक हादसा बाइक सवार दो युवकों का हुआ पूरा पैर खराब,अक्सर ऐसी घटनाएं कश्मिरिया मार्ग पर होती ही रहती है। तेज रफ्तार में चल रहे बाइक सवार लोगों के हादसे से आस-पास के एरिया में भय का माहौल फैला हुआ है। दोनों घायल बाइक सवार युवक ग्राम मोजनपुर टांडा के बताए जा रहे हैं।

रिपोर्ट- अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर